CG : कांग्रेस इन सीटों पर जल्द करेगी प्रत्याशियों का ऐलान!, भूपेश को मिल गई इन क्षेत्रों की सीक्रेट रिपोर्ट

रायपुर। Congress Secret Report: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए इस बार कांग्रेस ने पहले से ही पूरी कमर कस ली है। जनवरी से हारी हुई सीटों पर हो रहे एनालिसिस की रिपोर्ट (Congress Secret Report) पार्टी के सत्ता प्रमुख भूपेश बघेल (BHUPESH BAGHEL ) और संगठन प्रमुख मोहन मरकाम (MOHAN MARKAM ) को मिल गई है। अब जानकारी सामने आ रही हैं कि प्रदेश अध्यक्ष इसका अध्ययन करने के बाद सीएम से सलाह मशविरा करके पार्टी आलाकमान से सहमति के बाद जल्द यहां प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि इस रिपोर्ट में सभी दावेदारों के नाम और उनसे जुड़े रिकॉर्ड के साथ आंकड़े हैं।

एक हफ्ते में लगने लगेगी मुहर
एक वरिष्ठ मंत्री के मुताबिक़ कि रिपोर्ट में कौन सी सीट के लिए सबसे प्रमुख दावेदार कौन है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी है. इसपर एक हफ्ते में पूरी रिपोर्ट का एनालिसिस होगा. दावेदारों के नाम पर भी अगले माह में मुहर लगनी शुरू हो जाएगी।

भूपेश बघेल करेंगे एक और सर्वे
हारी हुई सीटों पर दावेदारों का एक से डेढ़ महीने में फैसला हो सकता है. जानकारी है कि दावेदारों को टिकट का फाइनल फैसला भूपेश बघेल के सर्वे के बाद होगा. इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनावी तैयारी को लेकर हर 10 दिन में क्षेत्रों का दौरा कर भूपेश बघेल को रिपोर्ट सौंपेंगे।

कांग्रेस कर रही है संगठन में सुधार
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपने संगठन में भी सुधार कर रही है. पार्टी ने बड़े स्तर पर चुनावी नियुक्तियां की हैं. एनएसयूआई ,यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार कर 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले संगठन में बड़े स्तर पर नै नियुक्तियां हुई हैं। वही सेवादल, महिला कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस में बेहतर तालमेल बनाकर पुरे प्रदेश में 10 हज़ार से ज्यादा पदाधिकारियों की फौज बूथ को पहले से भी ज्यादा मजबूत करने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं। संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलनों का दौर चल रहा हैं। इसके बाद जिला और विधानसभा स्तर के सम्मेलन होंगे तब तक चिन्हित कार्यकर्ता बूथों में पहुँच गए रहेंगे। फिलहाल कांग्रेस में टिकट को लेकर ज्यादा उहापोह की स्थिति बनती नहीं दिखाई दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button