CG बदल गया 130 ट्रेनों का समय : नए साल से गति होगी तेज, एक्सप्रेस 5 से 20 मिनट पहले पहुंचेंगी

रायपुर।  भारतीय रेलवे ने देशभर में कई ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली 130 ट्रेनें भी शामिल हैं। बीते कुछ वर्षों से अक्टूबर में ट्रेनों के समय में लेकिन इस बार बदलाव किया जाता था, नए साल से बदलाव होगा। विभिन्न मंडलों व जोन में लगातार चल रहे पटरियों के काम का लाभ अब यात्रियों को नई समय- सारिणी से मिलेगा।

बता दें कि,  लंबी दूरी की कई ट्रेनों का समय बदला गया है, जो अब 5 से 20 मिनट पहले रायपुर, बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन अब और भी तेज रफ्तार से दौड़ेगी, जिससे यात्रियों का समय भी बचेगा। बता दें कि 45 पैसेंजर, 81 मेमू एवं 20 डेमू सहित 146 गाड़‌यों को 1 जनवरी से नियमित नंबर से चलाया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही 14624/14623 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस को 1 मार्च से सुपरफास्ट बनाया जा रहा है। इससे यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

पटरियों को किया अपग्रेड

सालभर जोन में भी पटरियों को अपग्रेड करने का काम चला है, जिसका लाभ अब यात्रियों को मिलने लगेगा। पूरी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक समेत मुंबई मेल एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम, गीतांजली एक्सप्रेस समेत दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए रायपुर से दुर्ग व गोंदिया जाने में 5 से 15 मिनट का समय यात्रियों का समय 1 जनवरी से बचेगा। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी अब समय से पहले स्टेशन पहुंचना होगा। बता दें कि तीसरी लाइन का काम पूरा होने के साथ रेलवे ने जोन में एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए पटरियों को अपग्रेड किया है, जिससे ट्रेनें अब और तेज रफ्तार से चलेंगी।

इन प्रमुख ट्रेनों का बदला रायपुर पहुंचने का समय

ट्रेन नाम     वर्तमान      नई समय सारणी 
12767 साहिब नांदेड़-संतरागाछी  6.15 6.04
12812 हटिया-लोकमान्य तिलक  18.45 18.40
12844 अहमदाबाद-पुरी 13.40 13.35
12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली 6.15 6.14
12880 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक 1845 18.40
12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस 15.00 14.55
13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार 07.50 07.45
15160 दुर्ग – छपरा एक्सप्रेस 21.15 21.10
17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस 06.30 06.25
17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 12.40 12.35
18239 शिवनाथ एक्सप्रेस 22.35 22.40
18530 विशाखापट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस 04.30 04.40
20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 05.45 05.40
20847 दुर्ग- उधमपुर एक्सप्रेस 11.50 11.40
20862 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस 16.00 15.50
22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस 3.05 03.00
22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 16.00 15.50

शालीमार और आजाद हिंद 5 मिनट पहले पहुंचेगी

12101 लोकमान्य तिलक-शालीमार अब 5 मिनट पहले रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन दोपहर 2.20 बजे पहुंचती थी, जो अब 2.15 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा यह ट्रेन गोंदिया 11.25 की जगह 11.15 को ही पहुंच जाएगी। इसके अलावा 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस दोपहर में 2.45 की जगह अब 2.40 बजे पहुंच जाएगी। 12221 पुणे- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रायपुर 8.24 के बजाय 8.15 बजे आएगी। बिलासपुर एक्सप्रेस रायपुर में 10.10 की जगह 10 बजे ही पहुंच जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग में 10 मिनट पहले पहुंचेगी। 12772 रायपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस गोंदिया शाम 7.37 की जगह 7.30 बजे पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button