धमतरी: 30 दिसंबर की रात को बुग्गी गैंग के गुंडों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया. हथियारों से लैस बदमाशों ने पहले तो शराब दुकान में घुसकर लूटपाट की. शराब दुकान के सेल्समैन को जमकर पीटा और उसका फोन भी छीन लिया. गुंडों का उत्पात सड़क पर भी जारी रहा. शराब दुकान लूटने के बाद बदमाशों ने सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने आने जाने वाले राहगीरों से भी मारपीट की.
शराब दुकान में लूटपाट करने वाले बदमाशों की संख्या आधा दर्जन के करीब थी. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यात्री बस को रोककर भी बदमाशों ने दहशत फैलानी की कोशिश की. काफी देर तक बदमाश सड़क पर हंगामा और गुंदागर्दी करते रहे. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल सभी युवक भखारा और भठेली के रहने वाले हैं. मारपीट और लूटपाट की घटना के बाद मौके से फरार हो गए.
पुलिस कर रही छापेमारी: वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान पुलिस ने कर ली है. सीसीटीवी में मिले फुटेज के आधार पर उनकी धरपकड़ की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गुंडागर्दी के खिलाफ लोगों ने चक्काजाम और नारेबाजी भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ की है.