CG Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन 6 महत्वपूर्ण विधेयक पारित

CG Budget Session, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को 6 महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए। इनमें राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन, ऑनलाइन रजिस्ट्री, श्रम कानूनों में संशोधन, लोकतंत्र सेनानी सम्मान, सहकारी समिति संशोधन और एक नए निजी विश्वविद्यालय की स्थापना से जुड़े विधेयक शामिल हैं।
राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन किया जाएगा। इस संबंध में विधानसभा में विधेयक पारित कर दिया गया है। इसके तहत पुलिस बल के 500 जवानों को प्रतिनियुक्ति पर CISF में भेजा जाएगा, जिन्हें प्रदेश के औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।
अब ऑनलाइन होगी रजिस्ट्री, 100 साल पुराने कानून में बदलाव
रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद अब रजिस्ट्री की प्रक्रिया को डिजिटल किया जाएगा। आधार और पैन कार्ड से रजिस्ट्री को लिंक किया जा सकेगा और ऑनलाइन फॉर्म भरकर इसे संपन्न किया जा सकेगा। इसके अलावा, यदि रजिस्ट्री में कोई त्रुटि होती है तो आईजी स्तर के अधिकारी इसे संशोधित कर सकेंगे। इस विधेयक के तहत कुल 36 बदलाव किए गए हैं, जिससे रजिस्ट्री की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और आसान बनाया जा सकेगा।
उद्योगों को राहत: पंजीयन न कराने पर जेल नहीं, सिर्फ जुर्माना
विधानसभा में छत्तीसगढ़ श्रम कानून संशोधन और विविध प्रावधान विधेयक 2025 भी पारित किया गया। इसके तहत अब उद्योगों को पंजीयन न कराने पर जेल की सजा नहीं होगी, बल्कि केवल जुर्माने का प्रावधान होगा। वहीं, श्रमिकों को हड़ताल करने से 6 सप्ताह पहले सूचना देना अनिवार्य होगा। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि इन संशोधनों से प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
लोकतंत्र सेनानियों को मिलेगा सम्मान
आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले लोगों को सम्मान देने के लिए छत्तीसगढ़ लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक पारित किया गया। पहले यह केवल एक नियम था, जिसे अब विधायी रूप देकर कानून बना दिया गया है।
निजी विश्वविद्यालय की संख्या बढ़ी, रुंगटा इंटरनेशनल स्किल विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
विधानसभा में छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025 पारित कर दिया गया। इसके तहत प्रदेश में रुंगटा इंटरनेशनल स्किल विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी गई। यह प्रदेश में निजी क्षेत्र का 18वां विश्वविद्यालय होगा।
विपक्ष का दो बार बहिर्गमन
इन विधेयकों के पारित होने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने दो बार सदन से वॉकआउट किया। पहले, छत्तीसगढ़ लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई और सदन से बहिर्गमन किया। इसके बाद, रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक में वित्तीय ज्ञापन न होने पर भी विपक्ष ने विरोध जताया और सदन से बाहर निकल गए।