CG : रायपुर गैंग रेप मामले में बड़ा खुलासा : सिर्फ भाजपा नेता का ही नहीं बल्कि ASI का बेटा भी इस कुकर्म में शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे इलाके में पिछले दिनों दो बहनो से सामूहिक दुष्कर्म किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई थी। पूरी वारदात मंदिरहसौद थाना इलाके में सामने आया था। इस घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किये गए थे। वही अब इस पूरे प्रकरण में नया खुलासा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक़ इस पूरे कुकर्म को अंजाम देने वालों में एक पुलिस अधिकारी का बेटा भी शामिल है। वह भी पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी का नाम कृष्णकुमार साहू है जबकि उसके पिता एएसआई के तौर पर मंदिरहसौद थाने में पदस्थ है। वही इससे पहले एक अन्य आरोपी के पिता का संबंध भाजपा के साथ सामने आया था। आरोपी पूनम ठाकुर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष का बेटा बताया गया था।

सभी आरोपी जेल दाखिल
गोढ़ी गांव में दो सगी बहनों के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने सभी 10 आरोपियों को शनिवार देर शाम कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस दौरान कोर्ट से जेल तक पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला। दोनों पीड़िताओं के कोर्ट में जज के सामने बयान भी दर्ज किए गए हैं।

ग्रामीणों ने की फांसी की मांग
दो बहनो के साथ हुए इस घटना से स्थानीय लोगों में बेहद गुस्सा है। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने के साथ ही उनकी मांग है कि सभी दुष्कर्मियों पर जल्द ही क़ानूनी कार्रवाई करते उन्हें फांसी की सजा दिलाई जाएँ।

दुष्कर्मियों को फांसी दो की मांग करते महिलाओं ने निकाली आक्रोश रैली

मंदिर हसौद इलाके में दो सगी बहनों के साथ हुए गैंगरेप की घटना को लेकर विभिन्न संगठनों, ग्रामीण अंचल के युवाओं, युवतियों और महिलाओं में भारी आक्रोश है। इस वारदात ने छत्तीसगढ़ को झंकझोर कर रख दिया है।जगह-जगह विरोध में रैली निकाले जा रहे हैं। वहीं घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित भाजपा नेता के बेटे समेत सभी आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग तेज होने लगी है।

रविवार शाम को छत्तीसगढ़ी महिला समाज ने महिला सुरक्षा को लेकर सुभाष स्टेडियम से कलेक्टोरेट चौक छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा तक रैली निकाली। रैली में शामिल महिलाओं के हाथों में दुष्कर्मियों को बीच सड़क पर फांसी की सजा देने की मांग की तख्तियां थी। नारेबाजी करते हुए महिलाएं सड़क से निकली तो राह चलते लोगों ने भी उनकी मांग का खुलकर समर्थन किया। रैली में बड़ी संख्या पुरूषों के साथ में महिलाएं और छात्राएं शामिल थी। सभी ने एक स्वर में दुष्कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के साथ फांसी की सजा देने की मांग की।

छत्तीसगढ़ी महिला समाज की अध्यक्ष मालती परगनिया ने कहा कि रक्षाबंधन के पवित्र पर्व के दिन जब भाई-बहन एक दूसरे को राखी बांध रहे थे, उस वक्त दो बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला बेहद ही निंदनीय है। यह पूरे समाज को शर्मसार करने वाली घटना है। हम न्यायपालिका और सरकार से मांग करते हैं कि दुष्कर्मियों को बीच चौराहे पर ही फांसी पर लटकाया जाए ताकि छत्तीसगढ़ में फिर कभी दुष्कर्म की घटना ना हो।

छत्तीसगढ़ी महिला समाज की आंदोलन सचिव गंगा श्रीवासन ने कहा कि कि आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। अखबारों में महिलाओं पर अत्याचार की घटना लगातार प्रकाशित होती है। हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि आपराधिक प्रवृत्तियों के मन में भय हो और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button