CG नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : महिला तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बरामद

सरगुजा : जिले में लगातार नशीली दवाओं के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है दरिमा थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ है।
सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम ससकालो में जहां पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 239 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं ये इंजेक्शन एक महिला आरोपी आरती सोनी के कब्जे से उस वक्त बरामद किए गए जब वह इन्हें कार की डिक्की से निकालकर नशेड़ियों को बेच रही थी
मुखबिर की सूचना पर दरिमा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ग्राम ससकालो में दबिश दी जहां आरती सोनी नामक महिला संदिग्ध हालत में पकड़ी गई उसके पास से 239 नग इंजेक्शन जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 28 हज़ार रुपये आँकी गई है बरामद किए गए हैं वहीं आरोपी के पास से एक ऑल्टो कार भी ज़ब्त की गई है जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
आरोपिया ने पूछताछ में बताया कि वह इन नशीले इंजेक्शनों को शहर में खपाने की फिराक में थी दरिमा थाना पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21(सी) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया है सरगुजा से जहां पुलिस ने एक बड़ी तस्करी की साजिश को नाकाम किया है पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध कारोबार में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।