सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बंद पड़े खदान में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नहाने के लिए खदान के पानी में उतरे हुए थे। इसी दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDRF और नगर सैनिक की टीम ने दो के शव को बाहर निकाला और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।