CG Assembly Budget Session : मप्र. के पूर्व विधायक मधुकर को दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर। CG Assembly Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का प्रश्नकाल शुरू हो गया है। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने सदन में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डॉ. देवचरण सिंह मधुकर के निधन की सूचना दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री, स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष समेत सभी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं इस दौरान निधन सूचना में देरी पर विधायक अजय चंद्राकर ने सदन में सवाल उठाए।
CG Assembly Budget Session : स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने देर से निधन सूचना मिलने पर नाराजगी जताई। स्पीकर ने निर्देश के बाद भी देर से सूचना मिलने को आपत्तिजनक बताया। स्पीकर डॉ रमन सिंह ने दोषी अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्रवाई से इसी सत्र में सदन को अवगत कराने के लिए भी कहा है।
विधायक संदीप साहू ने PHE का उठाया मुद्दा
CG Assembly Budget Session : प्रश्नकाल के दौरान विधायक संदीप साहू ने कसडोल में PHE के कार्यों के संबंध में जानकारी मांगी। साथ ही उन्होंने जल स्त्रोत विहीन गांवों को लेकर भी सवाल उठाए । इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा -तेजी से जल जीवन मिशन का काम पूरा किया जा रहा है। अगर काम पूरा होने के बाद भी स्रोत नहीं मिलेगा तो ठेकेदार का भुगतान रोका जाएगा।