CG Assembly Budget Session : कन्या विवाह योजना में गड़बड़ी, विधायक ने पूछा- एक जोड़े पर 50 हजार तो 16 जोड़ों पर 33 लाख खर्च कैसे?

रायपुर। CG Assembly Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनियमितता का मामला उठाया। इस दौरान विधायकों ने सवाल करते हुए पूछा कि, बालोद जिले में 16 जोड़ों की शादी में 33 लाख तक रूपये खर्च किए गए हैं। जो तय की गई राशि से कहीं ज्यादा है। वहीं विपक्ष ने योजना में गड़बड़ी बताते हुए जांच और कार्रवाई करने की मांग की है।
CG Assembly Budget Session : कांग्रेस विधायक संदीप साहू और कुंवर सिंह निषाद ने सवाल उठाया। संदीप साहू ने कहा- बालोद में एक जगह16 जोड़ों के विवाह में 33 लाख रुपये खर्च हुए,जबकि नियम के मुताबिक एक जोड़े पर 50 हजार खर्च होना है, मतलब 8 लाख होना चाहिए। वहीं मामले में कुंवर सिंह निषाद ने कहा- अलग-अलग जगहों पर शादी में नियमों के बजाय अलग-अलग खर्चे हैं। शादी में 53 लाख रुपए की गड़बड़ी की गई है।
जमकर हुई गड़बड़ी – कांग्रेसी
CG Assembly Budget Session : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए कहा- 50 हजार रुपये एक जोड़े पर शादी का खर्च है, पूरे पारदर्शिता से शादी का आयोजन कराया जा रहा है। कांग्रेस विधायकों ने कहा- जमकर गड़बड़ी हुई है, जांच और कार्रवाई होनी चाहिए।