CG : नारायणपुर में कैंप खुलते ही आईईडी लगाने पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नारायणपुर : आईबीटीपी जवानों के द्वारा गुरुवार को नारायणपुर के अति संवेदनशील क्षेत्र कुतुल में एक नए कैंप का उद्घाटन किया गया। आला अधिकारियों का कहना है कि मिशन 2026 के तहत बस्तर को पूर्ण रूप से नक्सलियों से निजात मिल सके। कैंप को खुले 24 घंटे भी ठीक से नहीं हुए थे कि कैंप के पास से एक संदेही को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से बिजली तार के साथ ही आईईडी कुकर बरामद किया गया है।
2026 होगा नक्सल मुक्त
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान मिशन कगार-2026 के तहत सुरक्षाबलों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) नए कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) नारायणपुर के कुतूल गांव मे स्थापित किया गया है।
कब हुआ उद्घाटन
आईटीबीपी की 41वीं वाहिनी ने पांच फरवरी को नारायणपुर जिले के कुतुल क्षेत्र में नया कैंप स्थापित किया। यह कैंप कोडलियार से करीब पांच किमी आगे स्थित है, जो नक्सल गतिविधियों के लिए कुख्यात अबूझमाड़ क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
सुरक्षाबलों के आने से निवासियों में भय होगा कम
इस कैंप की स्थापना से नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद की जा रही है। सुरक्षाबलों की उपस्थिति से स्थानीय निवासियों में भय कम होगा और उन्हें सुरक्षा का अहसास होगा। इसके साथ ही इस पहल से क्षेत्र में विकास की संभावनाएं भी बढ़ेंगी और आमजन को देश की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर मिलेगा।