heml

CG शराब ने ले ली एक और जान : विवाद के बाद पुत्र ने पिता को डंडे और रॉड से पीटा, पिता की मौत

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के जामडीह में नशे की हालत में विवाद के बाद बेटे ने डंडे और रॉड से पिता को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। पिता-पुत्र घर में अकेले रह रहे थे। मृतक ने रॉड से पिता के दोनों पैर तोड़ दिए और सिर पर भी वार किया। आरोपी ने घटना की जानकारी खुद अपने भाई को दी और फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घटना लुंड्रा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम जामडीह निवासी हरिहर साय (55) अपने बड़े बेटे अशोक (27) के साथ घर में अकेला रह रहा था। हरिहर साय की पत्नी उर्मिला चौहान करीब एक साल से मायके में रह रही थी। दो महीने पहले हरिहर साय के दो अन्य बेटे आशुतोष चौहान और संतोष और उसकी पत्नी अंबिकापुर आ गए थे। वे यहां काम करते थे। हरिहर साय और अशोक चौहान दोनों शराब पीकर विवाद करते थे।

शुक्रवार सुबह अशोक चौहान ने अपने छोटे भाई आशुतोष चौहान को फोनकर बताया कि उसने रात में अपने पिता हरिहर साय की मारपीट कर हत्या कर दी है। क्योंकि उसने वेल्डिंग मशीन में तोड़फोड़ कर दी थी। घर में पिता हरिहर साय की डेड बॉडी पड़ी है। घटना की जानकारी देने के बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। इधर, पिता की मौत की खबर मिलते ही आशुतोष अपने भाई संतोष व भाभी के साथ वापस जामडीह पहुंचे। वहां उन्होंने घर में हरिहर साय का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। शव चादर ढका हुआ था। आशुतोष ने तुरंत लुंड्रा पुलिस को इसकी घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो मृतक हरिहर के दोनों पैर टूट हुए मिले। सिर एवं चेहरे व आंख के नीच व कान में चोटें थीं और शव से खून निकल रहा था। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने पिता को रॉड व टांगी के पासे से मारा है। पुलिस ने हरिहर के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है। लुंड्रा पुलिस ने मामले में धारा 103 (1) के तहत अपराध दर्ज किया है।

लुंड्रा थाने के एएसआई एसआर साहू ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी खोजबीन के लिए शुक्रवार और शनिवार को तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चला। ग्रामीणों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पिता-पुत्र दोनों शराब पीकर झगड़ा करते थे। गांव में लोग दोनों से डरते थे। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button