सीबीएसई बोर्ड का फैसला : इस साल नहीं बदलेगा परीक्षा का पैटर्न, पिछले साल जैसे ही होगे प्रश्न पत्र

रायपुर : सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए नए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दिए हैं। ये सैंपल पेपर अब सभी छात्रों और टीचर्स के लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड ने यह भी बताया है कि इस बार परीक्षा का पैटर्न पिछले साल जैसा ही रहेगा, यानी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे छात्रों को तैयारी करने में आसानी होगी,क्योंकि उन्हें पुराने तरीके से ही पढ़ाई करनी है।

बोर्ड ने साफ किया है कि, 2025 की परीक्षा का पैटर्न वही रहेगा जो 2024-25 में था। इसका मतलब है कि छात्रों और शिक्षकों को किसी नए फॉर्मेट की चिंता नहीं करनी होगी। पुराने तरीके से ही पढ़ाई और तैयारी की जा सकती है। इस तरह की निरंतरता से पढ़ाई का तरीका एक जैसा बना रहेगा, जिससे बेहतर समझ और तैयारी संभव हो पाएगी।

रोजाना की पढ़ाई में होगा शामिल

बोर्ड ने अपने आधिकारिक नोटिस में बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए जो सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी की गई है, वह सिर्फ परीक्षा की तैयारी के लिए नहीं, बल्कि कक्षा में पढाई और कॉनन्‍्सेप्ट को अच्छे से समझाने के लिए भी बनाई गई है। इन सैंपल पेपर्स के माध्यम से स्कूल यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पूरे सिलेबस को तय समय पर कवर किया जा रहा है अथवा नहीं। बोर्ड ने टीचर्स से कहा है कि वे इन सैंपल पेपर्स को अपनी डेली पढ़ाई की योजना में शामिल करें।

अंक सत्यापन के लिए आवेदन प्रारंभ

वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी, अंकों के सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। हालांकि अभी तक सीबीएसई ने कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित नहीं किए है। सीबीएसई द्वारा 8 अगस्त से पहले नतीजे जारी किए जाने की संभावना है। जो छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब cbsegov.in पर जाकर इन सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्कैन कॉपी प्राप्त करने के लिए कक्षा 12वीं के छात्रों को 700 रुपए प्रति विषय और कक्षा 10वीं के छात्रों को 500 रुपए प्रति विषय का शुल्क देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds