चार दिन की रिमांड के बाद कारोबारी अनवर ढेबर कोर्ट में पेश, शराब घोटाला में किया गया है गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीगसढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कारोबारी अनवर ढेबर को आज कोर्ट में पेश किया। बता दें चार दिन की रिमांड के बाद अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही नीतिश पुरोहित को भी पेश किया गया है। नीतिश पुरोहित होटल कारोबारी है। गौरतलब है कि शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शनिवार को कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था।

शराब घोटाले को सीएम बघेल ने बताया राजनीतिक षड़यंत्र

बता दें इससे पहले शराब घोटाले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनीतिक षड़यंत्र बताया है। मुख्यमंत्री बघेल का कहना था कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव निकट आने पर हताश भाजपा द्वारा प्रवर्तन निदेशालय ईडी की मदद से राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी भाजपा के राजनीतिक एजेंट के रूप में कार्य कर रही है। ईडी का एकमात्र काम चुनाव में भाजपा को मदद करना है। ईडी कितना भी षडयंत्र कर ले, उनके भाजपाई आका कभी कामयाब नहीं होंगे। राज्य की जनता को जिस प्रकार आतंकित एवं प्रताड़ित किया जा रहा है, उसके लिए भाजपा नेताओं को कभी माफ नहीं किया जा सकता। भाजपा नेताओं और ईडी के हर षडयंत्र को कांग्रेस सरकार बेनकाब करके रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button