बूंदी ने बिगाड़ी तबीयत : विवाह समारोह में शामिल 43 बच्चे और 8 बड़े फूड प्वाइजनिंग का शिकार

कोरबा। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर खाद्य पदार्थ का सेवन करना मेहमानों को महंगा पड़ गया। विवाह समारोह में वितरित किए जा रहे बूंदी के पैकेट को खाने के बाद 51 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। जिनमें एक साल से लेकर 16 साल के उम्र के 43 बच्चे और 8 वयस्क बच्चे शामिल हैं। बूंदी खाने के बाद सभी को उल्टी व दस्त शिकायत होने लगी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर हैं। कुछ को डिस्चार्ज कर दिया गया है वहीं कुछ बच्चों की हालत को देखते हुए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

जिले के भैसमा तहसील के ग्राम पहाड़ीपारा में निवासरत अमित कुमार सारथी की शादी थी। कार्यक्रम गुरुवार को एक दिन का था। पहाड़ीपारा में गांव के अधिकतर लोग अमित की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। जहां सभी को पॉलिथीन में पैक किया हुआ बूंदी परोसा गया। जिसे खाने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। देर रात लगभग 12 बजे के बाद मरीजों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। देखते ही देखते 43 बच्चे व 6 बुजुर्गों की हालत बिगड़ने लगी। सभी 51 मरीजों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Patients were admitted to Medical College Hospital

खराब भोजन के कारण बिगड़ी तबीयत 
जिला मेडिकल कॉलेज के डीन कमल किशोर सहारे ने बताया कि, रात में एक के बाद एक लगातार मरीज आते रहे। अस्पताल में डॉक्टरों व पेडयरिंग की टीम ने मरीजों का इलाज शुरू किया। जहां 3 बच्चों की हालत गंभीर थी, लेकिन अब उन पर नियंत्रण पा लिया गया है। फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। खराब खाने के कारण इनकी तबीयत बिगड़ी है।

की जा रही जांच
सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि शादी में गांव वालों को आमंत्रित किया गया था। कुछ लोगों ने बूंदी वहीं खा ली और कुछ घर ले गए। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button