मोबाइल चलाने से किया मना तो भाई ने कर दी बहन की हत्या, रक्षाबंधन मनाने आई थी मायके

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रक्षाबंधन से पहले दिलदहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां सरगुजा जिले के कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र में फोन चलाने से मना करने पर भाई ने कुल्हाड़ी से बहन का गला काट दिया. बहन रक्षाबंधन मनाने के लिए ससुराल से मायके आई थी.

भाई ने की बहन की हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम मुनेश्वरी मझवार है, वह ग्राम लिपिंगी की रहने वाली थी. वहीं मारने वाले का नाम जयप्रकाश मझवार है, जो मृतिका का बड़ा भाई है. आरोपी ने सोते वक्त कुल्हाड़ी से वारकर गला काटा है.

मोबाइल चलाने से किया मना तो काट दिया गला

बता दें कि रक्षाबंधन मनाने के लिए 5 अगस्त को मुनेश्वरी मझवार अपने 2 बच्चों के साथ मायके मझवार पारा आई थी. मंगलवार की रात उसने अपने बड़े भाई जयप्रकाश मझवार को काफी देर तक मोबाइल चलाते हुए देखा. इस दौरान उसने मोबाइल चलाने से मना किया. मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया.

इस दौरान मोबाइल छीनने और न चलाने देने की बात को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया. विवाद शांत होते ही मुनेश्वरी खाना खाने के बाद अपने 2 बच्चों के साथ जमीन पर सो गई थी. आधी रात को जयप्रकाश मझवार उठा और उसने कुल्हाड़ी से बहन मुनेश्वरी का गला काट दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds