heml

Box-Office : पठान हिट वारिसु की हालत टाईट, गाँधी गोडसे को नहीं मिले दर्शक

मुंबई : बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक सिनेमाघरों में इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म का ही दबदबा कायम है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है। इसके अलावा एक तरफ जहां राजकुमार संतोषी जैसे दिग्गज निर्देशक की फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध रिलीज के पहले दिन से दर्शकों के लिए तरस रही है, वहीं दूसरी तरफ 20 दिन पहले रिलीज हुई साउथ की फिल्में वारिसु और थुनिवु अब तक करोड़ों का कारोबार कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर डेरा डाले बैठी इन चारों फिल्मों ने सोमवार को कैसा प्रदर्शन किया ….

पठान
दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का परचम बुलंद करने वाली शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने पिछले कुछ वर्षों में बने रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया है। पठान तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। पांच दिन बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद छठे दिन भी पठान का जलवा बरकरार है। हालांकि, वीकेंड के मुकाबले फिल्म के पहले सोमवार के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म ने सोमवार को 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो किसी भी फिल्म के मुकाबले कई ज्यादा है। फिल्म के कुल कल्केशन की बात करें तो सोमवार को हुए बिजनेस को मिलाकर ‘पठान’ ने 303.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

गांधी गोडसे एक युद्ध
दो विचारधाराओं को फिल्मी पर्दे पर लाने वाली राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध को दर्शकों का बढ़िया रिस्पांस नहीं मिल रहा है। फैक्ट्स से भरपूर यह फिल्म ओपनिंग डे से ही दर्शकों के लिए तरस रही है। सोमवार को भी इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। छठे दिन फिल्म के कलेक्शन में और कमी देखी गई है। गांधी गोडसे एक युद्ध का कलेक्शन महज 15 लाख रुपये का रह गया है।

वारिसु
अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी थलापथि विजय की फिल्म वारिसु ने अपनी रिलीज के बाद से पहली बार लाखों में कारोबार किया है। जहां 19वें दिन तक फिल्म का कलेक्शन करोड़ों में हो रहा था, वहीं 20वें दिन यानी सोमवार को वारिसु ने 82 लाख रुपये का बिजनेस किया है। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 163.62 करोड़ रुपये हो गया है।

थुनिवु
वारिसु के साथ ही रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म थुनिवु की रफ्तार भी अब धीमी पड़ गई है। थुनिवु ने भी अपने तीसरे सोमवार को लाखों में कारोबार करते हुए 74 लाख रुपये कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन 115.59 करोड़ रुपये हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button