श्रीनगर की डल झील में शिकारा की बुकिंग अब ऑनलाइन, Uber ने शुरू की सर्विस

Uber launches Shikara Booking: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर की फेमस डल झील की मनोरम सुंदरता और इसके शांत जल पर शिकारे की सवारी का मजा अब और भी आसान हो गया है। पर्यटन विभाग के अनुसार, 1 जनवरी से 30 नवंबर 2024 के बीच 35,254 विदेशी पर्यटकों सहित 2.8 करोड़ से अधिक पर्यटक घाटी का दौरा कर चुके हैं। उबर ने श्रीनगर में अपनी नई शिकारा बुकिंग सेवा लॉन्च की है, जो स्थानीय निवासियों और पर्यटकों दोनों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आई है।
ऑनलाइन करना पड़ेगा बुक
Uber launches Shikara Booking: इस सेवा के तहत, यात्री अपने स्मार्टफोन पर उबर ऐप का इस्तेमाल करके शिकारे की सवारी बुक कर सकते हैं। यह सुविधा पर्यटकों के लिए आरामदायक और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।