रायपुर I बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बिजी सड़क पर एक ब्रांड का प्रमोशन करना भारी पड़ गया है. कई यूजर्स एक्ट्रेस की प्रमोशनल कैंपेन की वजह से हुए ट्रैफिक जाम के चलते आलोचना कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बार फिर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने लॉन्ग ब्रेक लिया था और अब वे फिर से काम पर लौट आई हैं और फिल्म की शूटिंग में भी बिजी हो गई हैं. वहीं अनुष्का शर्मा हाल ही में एक स्पोर्ट्स ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनीं हैं.
मंगलवार को मुंबई की सड़कों पर उन्होंने इस ब्रांड का जमकर प्रमोशन भी किया. लेकिन ब्रांड प्रमोशनल कैंपेन की प्लानिंग एक सेक्शन को अच्छी नहीं लगी. कई ने वर्किंग डेज के दौरान एक बिजी रोड पर प्रमोशन करने की वजह से ट्रैफिक जाम होने पर एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया.
अनुष्का शर्मा के प्रमोशनल कैपेड से ट्रैफिक हुआ जाम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अनुष्का ब्रांड के मैसकेट के साथ एक विंटेज कार में बैठी नजर आ रही हैं. मुंबई की सड़कों पर उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब फैंस को एक्ट्रेस हाथ हिलाती हुई भी नजर आ रही हैं. उनमें से कई लोग कार के साथ भी चलने लगते हैं जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है.
अनुष्का के प्रमोशनल कैंपेन से गुस्सा हुए कई लोग
अनुष्का के वायरल वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस के इस प्रमोशनल कैंपेन की वजह से कई लोगों को परेशान हुई है.
वायरल वीडियो पर एक ने कमेंट में लिखा है, “बेवजह ट्रैफिक जाम.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “पूरी लिंकिंग जाम थी,
बेवजह ट्रैफिक ” उनमें से एक ने यह भी लिखा,
“पुलिस इन लोगों को कुछ नहीं कहती फुल ट्रैफिक जाम.”