कोरबा : एकतरफा प्यार में एक युवक ने युवती और उसके पिता पर धारदार ब्लेड से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
इस वारदात से पहले आरोपी ने इस साल आठ जनवरी को लड़की को सरेराह परेशान किया था। उस दिन युवती अपनी बहन के साथ घर से किसी काम से निकली ही थी। रास्ते में युवक लड़की रोक कर यह कहकर परेशान करता है कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं करती, मुझे अंदेखा करती हो। जब युवती घर पहुंची तो उसने यह बात पिता को बताई।
बेटी की बात सुन उसके पिता युवक के घर चले गए, लेकिन उस वक्त वह वहां मौजूद नहीं था। लड़के के पिता के घर आने की बात जब आरोपी को पता चली तो वह सीधे लड़की के घर पहुंच गया और कुछ देर बहस होने के बाद उसने युवती और उसके पिता पर ब्लेड से हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
वारदात के आठ माह बाद आरोपी गिरफ्तार
वारदात के बाद घायल पिता और लड़की शिकायत करने कोतवाली थाना पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपी के गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो वह वहां से फरार था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था। अब करीब आठ महीने बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। कोतवाली थाना में तैनात श्याम बघेल ने बताया कि आरोपी 25 वर्षीय अभय यादव घटना के बाद से ही पिछले आठ माह से फरार था, इसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।