पीएम मोदी के दौरे से पहले चंडीगढ़ में धमाका, हमलावर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
चंडीगढ़ में मंगलवार की सुबह सेक्टर-26 में रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर धमाके हुआ है। इस धमाके के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अब इस मामले में हमलावर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक से उतरकर आता है और क्लब के सामने देशी बम फेंककर फरार हो जाता है।
जानकारी के मुताबिक, ये धमाका आज सुबह करीब 4 बजे हुआ है। घटनास्थल पर मौजूद क्लब के कर्मचारी ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बम फेंकने वाले दो लोग बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने घटना स्थल से सबूत भी बरामद कर लिए हैं।
3 दिसंबर को चंडीगढ़ का दौरा करेंगे पीएम मोदी
दरअसल, पीएम मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के आने से पहले PM की सुरक्षा के लिए टीम को चंडीगढ़ बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि दहशत फैलाने के इरादे से धमाके किए गए हैं। चंडीगढ़ के जिस इलाके में धमाका हुआ है,वह एक प्राइम एरिया माना जाता है। इलाके के आसपास कई केंद्रीय संस्थान इसके नजदीक हैं। सेक्टर 26 का थाना इस इलाके के कुछ दूरी पर है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।