नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को महाराष्ट्र के मुंबई में एक व्यावसायी परिवार में हुआ। पीएम मोदी ने शाह को बधाई देते हुए ट्वीट किया “उन्होंने भारत के सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और सहकारी क्षेत्र को और विकसित करने में उल्लेखनीय योगदान देकर एक उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
भाजपा को मजबूत करने में उनकी भूमिका प्रशंसनीय है।” उनकी मां का नाम कुसुमबेन और पिता का नाम अनिलचंद्र शाह है। अमित शाह को मौजूदा राजनीति का शहंशाह माना जाता है। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गृह मंत्री को उनके जन्म दिन पर शुभकामनाएं दी है और लंबी उमर की कामना कीह है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी है।
जन-जन के सेवक, अद्भुत संगठनकर्ता, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथप्रदर्शक, भारत के यशस्वी गृह और सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।#HBDayAmitShah pic.twitter.com/3ZuAMRIcSu
— BJP (@BJP4India) October 22, 2023
बीजेपी ने जारी किया वीडियो
अमित शाह के जन्मदिन पर बीजेपी ने अपने एक्स पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें कहा गया है, ‘जनप्रिय राजनेता, अद्भुत संगठनकर्ता, कुशल रणनीतिकार व अथक परिश्रमी केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’
16 साल की उम्र में RSS से जुडे़
अमित शाह ने साल 1980 में 16 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता बनें थे। बता दें की शाह अपनी कार्यकुशलता और सक्रियता के दम पर महज दो वर्ष बाद यानी 1982 में एबीवीपी की गुजरात इकाई के संयुक्त सचिव बन गए। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 1986 में मुलाकात हुई थी, फिर बातचीत हुई और ये दोस्ती मुलाकात में बदल गई थी।