प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा नेताओं ने गृह गंत्री अमित शाह को जन्मदिन पर दी बधाई, पार्टी ने जारी किया वीडियो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को महाराष्ट्र के मुंबई में एक व्यावसायी परिवार में हुआ। पीएम मोदी ने शाह को बधाई देते हुए ट्वीट किया “उन्होंने भारत के सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और सहकारी क्षेत्र को और विकसित करने में उल्लेखनीय योगदान देकर एक उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

भाजपा को मजबूत करने में उनकी भूमिका प्रशंसनीय है।” उनकी मां का नाम कुसुमबेन और पिता का नाम अनिलचंद्र शाह है। अमित शाह को मौजूदा राजनीति का शहंशाह माना जाता है। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गृह मंत्री को उनके जन्म दिन पर शुभकामनाएं दी है और लंबी उमर की कामना कीह है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी है।

बीजेपी ने जारी किया वीडियो

अमित शाह के जन्मदिन पर बीजेपी ने अपने एक्स पर एक वीडियो जारी किया है. इसमें कहा गया है, ‘जनप्रिय राजनेता, अद्भुत संगठनकर्ता, कुशल रणनीतिकार व अथक परिश्रमी केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’

16 साल की उम्र में RSS से जुडे़

अमित शाह ने साल 1980 में 16 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता बनें थे। बता दें की शाह अपनी कार्यकुशलता और सक्रियता के दम पर महज दो वर्ष बाद यानी 1982 में एबीवीपी की गुजरात इकाई के संयुक्त सचिव बन गए। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 1986 में मुलाकात हुई थी, फिर बातचीत हुई और ये दोस्ती मुलाकात में बदल गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button