Bilaspur News: मेडिकल कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़, सिम्स के प्रोफेसर की छुट्टी, ट्रांसफर और रिलिविंग एक साथ

Bilaspur News: बिलासपुर। सिम्स मेडिकल कॉलेज के छेड़छाड़ के आरोपी डीन का अंबिकापुर तबादला हो गया है। सिम्स में मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉक्टर पंकज टेंभूर्णीकर के खिलाफ एमडी मेडिसीन का कोर्स करने वाली छात्रा ने छेड़छाड़ और यौन शोषण की एफआईआर दर्ज करवाई थी. प्रकरण सामने आते ही चिकित्सा शिक्षा आयुक्त किरण कौशल ने मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉक्टर पंकज टेंभूर्णीकरण के राज्य शासन को अनुशंसा की थी। पर डॉक्टर का तबादला नहीं हो पा रहा था। अब डॉक्टर का ट्रांसफर हो गया और उसे रिलीव भी कर दिया गया।