पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बीजापुर माहार समाज का कैंडल मार्च

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में बीजापुर के माहार समाज ने कैंडल मार्च निकालकर अपनी नाराजगी जाहिर की। यह मार्च अंबेडकर भवन से जय स्तंभ चौक तक आयोजित किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
माहार समाज की कड़ी मांग
समाज के संरक्षक आर. डी. झाड़ी ने इस अवसर पर कहा कि मुकेश चंद्राकर की हत्या के दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समाज की एकजुट मांग है, और सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
पत्रकारों की सुरक्षा पर जोर
आर. डी. झाड़ी ने पत्रकारिता को स्वतंत्र और सुरक्षित बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सुरक्षित माहौल देने के लिए सरकार को प्रभावी कानून और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने चाहिए।
कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से न्याय की मांग करते हुए सरकार से त्वरित और कठोर कार्रवाई की अपील की।