चोरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता, सोने-चांदी के जेवर समेत करीब 10 लाख जब्त

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस को शातिर चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. जिले के चार अलग-अलग जगहों पर बड़ी चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 लाख 11 हजार 500 रुपयों के जेवर समेत 90 हजार कीमती बाइक जब्त कर ली है.

बता दें, महासमुंद के कोतवाली थाना क्षेत्र में 1 चोरी, सांकरा थाना क्षेत्र में 1 चोरी और पिथौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी के 2 प्रकरण दर्ज किए गए थे. इन सभी मामलों में अपराधियों को पकड़ने के लिए पिथौरा, सांकरा, पटेवा और महासमुंद थाना की पुलिस ने टीम गठित कर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर चोरों को धर दबोचा है.

जानकारी के मुताबिक, पिथौरा वार्ड क्र. 6 के निवासी जिशान अहमद, पिता- सुलतान अहमद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 दिसंबर 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने, 2 टाइटन की घड़ी और कुछ नगदी रकम समेत कुल 70 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया है. इस पर पुलिस ने धारा 305(A) BNS के तहत अपराध क्रमांक 237/2024  कायम कर विवेचना में लिया.

इसी तरीके से कोतवाली थाना में सांकरा से 55 हजार नकदी रकम की चोरी और पटेवा से 3 लाख रूपए की नकदी रकम चोरी की शिकायत मिली. दोनों मामलों में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू की. चोरों को पकड़ने और चोरी के माल को बरामद करने के लिए  4 पुलिस थानों की टीम ने संयुक्त रूप टीम गठित की.

पुलिस की गठित टीम ने पिथौरा में हुए चोरी के घटनास्थल के आसपास CCTV फुटेज में  दिखने वाले दो संदेहियो का हुलिया बताकर मुखबिरों को सक्रिय किया और जांच में जुटी हुई थी. इसी दौरान थाना पटेवा और पिथौरा टीम को मुखबिरों से सूचना मिली कि 2 संदेही व्यक्ति खल्लारी में रूके हुए हैं, जो मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. मुखबिरों की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने महासमुंद जिले के अलग-अलग थानांतर्गत कुल 4 जगह, मोटरसाइकिल में घुम-घुम कर चोरी करना स्वीकार किया है.

आरोपियों ने अपनी पहचान इस प्रकार से बताई-

  1. गुप्ता जी पारधी (33 वर्ष), पिता- कोयल पारधी, ग्राम चुटकीपुरा, थाना- गुनगा, जिला- भोपाल, मध्यप्रदेश
  2. अलीकुमार राठौर (23 वर्ष), पिता सिंगल सिंह राठौर, साकिन, वार्ड क्रमांक 15, सिवनी मालवा, जिला- होशंगाबाद, मध्यप्रदेश का होना बताया.

जप्त सामग्री

सोना

01 नग सोने का मंगल सूत्र 06 पत्ती काली मोती से गूथा हुआ

02 नग सोने का रानीहार, 05 नग सोने का लटकन

02 नग सोने का कंगन, *01 नग सोने का माला

03 नग सोने की अंगूठी

01 जोडी सोने का झुमका

01 नग सोने का लॉकेट

चांदी

01 नग चांदी का करधन

07 जोडी चांदी का पायल

01 नग चांदी का बाजूबंद

08 नग चांदी का बिछिया

01 नग चांदी का ब्रेसलेट

01 नग चांदी का सिक्का

01 नग चांदी का अंगूठी

एक मोटर सायकल कीमती 90000 रूपये तथा नगदी रकम 4500 रूपये.

कुल जुमला कीमती 10,01,500/- (दस लाख एक हजार पांच सौ रूपयें) जप्त.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button