रायपुर। बैठक के कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिहावा विधानसभा के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा की। विधानसभा का तीन चौथाई हिस्सा कवर करते हुए.
विधायक की रिपोर्ट पर सीएम बघेल ने कहा कि-
सरकार की योजना मुख्य रूप से गरीबों की योजना है. लाभ का प्रावधान हो या भूमिहीन श्रमिक योजना या कोई अन्य योजना, सभी योजनाओं का लाभ आम जनता उठाती है। सीएम बघेल ने कहा कि 5 जगहों पर चुनाव हुए जहां नतीजे हमारे पक्ष में आए. बैठक के कार्यक्रम के माध्यम से विधायकों को उनके कार्यों की जानकारी भी दी जाती है। जब काम अच्छा होगा तो टिकट कटने जैसी बात नहीं होगी, लेकिन हालात नहीं सुधरे तो दूसरा फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़े – छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा, मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान…
गाय के गोबर से पेंट बनाने के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि भविष्य में गाय के गोबर से पेंट बनाने के अलावा और भी कई काम किए जाएंगे. अब गौठान ऊर्जा उत्पादन का केंद्र बन गया है। अब गांव की महिलाएं बिजली पैदा करेंगी। जो काम पहले बुजुर्ग करते थे अब गांव की महिलाएं करेंगी।
धर्मांतरण के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा-
बीजेपी धर्मांतरण के नाम पर राजनीति कर रही है. उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि इससे लोगों को परेशानी होती है। मध्य प्रदेश में भी धर्मांतरण हो रहा है, लेकिन जहां सरकार नहीं है, वहां सिर्फ विरोध किया जाता है. नॉर्थ ईस्ट उनकी सरकार है तो वहां चुप क्यों हैं। भाजपा जहां भी सरकार में है, उसे विरोध करना चाहिए।