दोपहिया वाहन चालको के लिए बड़ी खबर : बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, 1 सितंबर से लागू होगा नियम

रायपुर : रायपुर के दोपहिया वाहन चालक ध्यान दें. 1 सितंबर से जिले में पेट्रोल खरीदने के नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि अब पंप पर बिना हेलमेट के पहुंचने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. यह फैसला जिले में बढ़ते सड़क हादसों की संख्या को देखते हुए लिया गया है. इस संबंध में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कलेक्टर को जानकारी भी दे दी है.
नो हेलमेट नो पेट्रोल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 सितंबर से बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं मिलेगा. पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने यह सख्त फैसला लिया है, जिस पर सभी सदस्यों की सहमति है.
पेट्रोल पंप एसोसिएशन का मानना है कि इससे लोग हेलमेट पहनने के लिए जागरूक होंगे. वहीं, इस पहल का समर्थन प्रशासन और पुलिस भी करेंगे. छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट ने बताया कि बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पर विवाद करने वालों के खिलाफ सख्ती और कानूनी कार्रवाई होगी.
डिप्टी सीएम साव और कलेक्टर को दी जानकारी
बता दें कि यह फैसला न तो प्रशासन ने लिया है और न ही पुलिस ने. रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने स्वयं यह फैसला लिया और इसकी लिखित जानकारी डिप्टी सीएम अरुण साव और रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को दे दी है. एसोसिएशन का कहना है कि राजधानी में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनमें लोग घायल हो रहे हैं या जान गंवा रहे हैं. ऐसे में एसोसिएशन ने फैसला किया है कि बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगत ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में लागू होगा. एसोसिएशन ने लोगों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें.