BIG NEWS : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल

रायपुर : छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं क्लास के छात्रों के लिए जरूरी खबर है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) ने 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबर जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होंगी, जो 29 जनवरी तक चलेंगी. देखें पूरा शेड्यूल और टाइम टेबल-

10वीं-12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई ) ने प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए जो टाइम टेबल जारी किया है. उसके मुताबिक 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम दोपहर 12 बजे से लेकर 3:15 बजे तक आयोजित होंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को 12.05 बजे आंसर कॉपी दी जाएगी. इसके बाद 12.10 बजे प्रश्न पत्र मिलेगा. 5 मिनट का समय छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा. फिर 12.15 से स्टूडेंट्स आंसर शीट में उत्तर लिखना शुरू करेंगे.

10वीं प्री-बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

20 जनवरी 2025 (सोमवार)-  संस्कृत , व्यावसायिक पाठ्यक्रम- आर्गनॉइज्ड रिटेलिंग (901), इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (902), आटोमोबाईल-सर्विस टेक्नीशियन (903), हेल्थ केयर (904), एग्रीकल्चर (905), मिडिया एण्ड इंटरटेनमेंट (906), टेली कम्यूनिकेशन (907), बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस (908), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (909). इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (910)

21 जनवरी 2025 (मंगलवार)- विज्ञान

22 जनवरी 2025 (बुधवार)- हिंदी

23 जनवरी 2025 (गुरुवार)- अंग्रेजी

24 जनवरी 2025 (शुक्रवार)- सामाजिक विज्ञान

27 जनवरी 2025 (सोमवार)- गणित

12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

20 जनवरी 2025 (सोमवार)- अंग्रेजी

21 जनवरी 2025 (मंगलवार)- संस्कृत (030/830), रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट (951), इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (952), आटोमोबाईल सर्विस टेक्निशियन (953), हेल्थ केयर (954), एग्रीकल्चर (955), मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट (956), टेलीकम्यूनिकेशन (957), बैंकिग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस (958), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (959), इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर (960)

22 जनवरी 2025 (बुधवार)- भूगोल (102), भीतिक शास्त्र (201), व्यवसाय अध्ययन (302), पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मतस्य एवं कुक्क्ट पालन (430), आहार एवं पोषण (फूड एण्ड न्यूट्रीशन) (610)

23 जनवरी 2025 (गुरुवार)- हिंदी

24 जनवरी 2025 (शुक्रवार)-इतिहास (101), शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा (फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड) (620), फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र (420)

27 जनवरी 2025 (सोमवार)- राजनीति विज्ञान (103), रसायन शास्त्र (202), लेखा शास्त्र (301)

28 जनवरी 2025 (मंगलवार)- समाज शास्त्र (104), गृह विज्ञान (कला) (168)

29 जनवरी 2025 (बुधवार)- गणित (204/804). जीव विज्ञान (203/803). अर्थशास्त्र (303). औद्योगिक संगठन के मूल तत्व (332), कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित (410), विज्ञान के तत्व (631), गृह विज्ञान (कला) (168)

ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल

छात्र सीजीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in से भी अपना टाइम टेबल डाउनलेड कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button