जांजगीर – चांपा : ग्राम खोखरा के मनका दाई मंदिर में शुक्रवार की रात हुई चोरी के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे। पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई और न ही कोई सुराग हाथ लगा। पुलिस खोखरा से पुटपुरा के बीच जहां जहां सीसीटीवी लगे हैं उसके फुटेज खंगाल रही है। चोरों ने मंदिर के पीछे में लगे चैनल गेट को तोड़कर दान पेटी और पूजा के बर्तन चांदी का लोटा, सोने की नथनी सहित लगभग दो लाख रुपए का सामान पार किया है। जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा के मां मनकादाई मंदिर से शुक्रवार की रात आधा दर्जन नकाबपोश चोरों ने मंदिर के पीछे लगे चैनल गेट को आरी से काटकर नोटों से भरे दान पेटी को पार कर दिए।
तीन चोर मंदिर के अंदर गए और दान पेटी को बाहर निकाल कर ले आए। दान पेटी के पास ही मंदिर का चौकीदार हनुमान राठौर सोया हुआ था, जिसे चोरी का पता नहीं चला। वहीं मंदिर के कार्यालय के पास दूसरा चौकीदार प्रेमलाल यादव भी सोता रहा। चोरों ने मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे का ताला तोड़कर गर्भगृह में रखे छोटे- छोटे दान पेटी, पूजा के लिए रखे चांदी का लोटा, देवी के चांदी का करधन, सोने की नथनी और पूजा का बर्तन पार कर दिया। सभी चोर शारदा मंदिर के पास पहुंचे और दान पेटी से नोट को बाहर निकालकर उसे बोरी में भर लिए और सिक्के को वहीं छोड़ दिये। सुबह जब चौकीदार उठे तो मंदिर का गर्भगृह खुला देखा इसकी सूचना मंदिर समिति को दी गई और पुलिस को भी सूचना दी गई।
मंदिर में हुई चोरी की सूचना मिलने पर एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी बल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस ने डाग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली। पुलिस का खोजी कुत्ता मंदिर के आसपास घूमता रहा। इसके बाद शारदा मंदिर से लेकर पुटपुरा तक गया मगर वहां जाकर भटक गया और पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की सारी करतूत कैद हो गया। सीसीटीवी में आधा दर्जन नकाब पोश युवक बिना चप्पल पहने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं।
चोरी के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे। पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई और न ही कोई सुराग हाथ लग सका। इस मामले में एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा कि पुलिस खोखरा से पुटपुरा के बीच जहां जहां सीसीटीवी लगे हैं उसके फुटेज खंगाल रही है। बाहरी गिरोह पर शक है। खोखरा से पुटपुरा के बीच जहां – जहां सीसीटीवी लगे हैं उसके फुटेज खंगाल रहे हैं। मामले में जांच जारी है। पुलिस की टीम चोरों की तलाश में जुटी हुई है।