heml

छत्तीसगढ़ में सुधाकर और भास्कर के खात्मे का बड़ा असर : सीएम फडणवीस के सामने 1 करोड़ से ज्यादा के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. बीजापुर नेशनल पार्क एरिया में तीन दिन से सुरक्षाबलों के जवानों बड़े नक्सली कैडर को घेरकर रखा हुआ है. तीन दिनों से जारी इस ऑपरेशन में 1 करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकर और 45 लाख का इनामी भास्कर ढेर हो चुका है. इससे पहले नक्सलियों के ‘इंजीनियर’ बसवराजू को भी जवानों ने मार गिराया था. लगातार ‘लाल आतंक’ के खिलाफ छत्तीसगढ़ में जवानों को सफलता मिल रही है. इसका असर दूसरे राज्यों में भी होने लगा है. 6 जून को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सीएम देवेंद्र फडणवीस के सामने 12 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया. इन सबके ऊपर 1 करोड़ 12 लाख रुपए का इनाम था.

सीएम के सामने 12 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर

गढ़चिरौली में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के सामने 12 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन सभी पर कुल एक करोड़ 12 लाख रुपए का इनाम था. यह सभी नक्सली छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय थे. सभी ने AK-47 समेत कई ऑटोमेटिक हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है.

‘सरेंडर कर दें या कार्रवाई का सामना करें’

इस दौरान सीएम फडणवीस ने कहा- ‘नक्सलवाद की कमर टूट गई है. महाराष्ट्र में बहुत कम सक्रिय नक्सली बचे हैं. यह शेष विद्रोहियों के लिए संदेश है कि वे सरेंडर कर दें या कार्रवाई का सामना करें. उन्हें गिरफ्तार करके खत्म कर दिया जाएगा. यदि वे सरेंडर करते हैं तो सरकारी नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा.’

शादी के बंधन में बंधे पूर्व नक्सली

इस दौरान सामूहिक विवाह सम्मेल में 13 पूर्व नक्सली शादी के बंधन में भी बंधे. इस पर खुशी जताते हुए सीएम फडणवीस ने कहा-‘जंगलों में हथियारों के साथ लड़ने वाले अब शादी के जरिए नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं.’

बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन

बीजापुर नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर सुरक्षाबलों का संयुक्त बल अभियान पर निकला था. 5 जून की सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस एंटी नक्सल ऑपरेशन में तीन दिनों में दो बड़े नक्सली लीडर सुधाकर और भास्कर समेत 4 नक्सली ढेर हो चुके हैं. 72 घंटे से ज्यादा समय से यह मुठभेड़ जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button