Flipkart रिपब्लिक डे सेल में iPhone 16 Plus पर बड़ी छूट: अभी भी शानदार डील का मौका

Lalluram Desk. अगर आप नया iPhone खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो Flipkart की रिपब्लिक डे सेल का इंतजार करें, जिसे ‘मॉन्यूमेंटल सेल’ नाम दिया गया है. यह सेल 14 जनवरी से 19 जनवरी तक चलेगी, जबकि Plus मेंबर्स को 13 जनवरी से अर्ली एक्सेस मिलेगा. इस दौरान iPhone 16 Plus समेत कई iPhones पर छूट दी जाएगी. iPhone 16 Plus, जिसकी MRP ₹89,900 है, सेल के दौरान ₹73,999 (सभी ऑफर्स मिलाकर) में उपलब्ध होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button