रायपुर : राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र स्थित भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में आग लग गई, सुचना पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हुई है, वहीं आग बड़ी तेजी से फैलते हुए सैकड़ों की तादात में रखे हुए ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया है।
घटनास्थल के करीब 24- 24 हजार आयल टेंकर्स है, जिससे रिहायसी इलाके में बड़ा हादसा हो सकता है।बताया जाता है कि भीषण गर्मी के चलते अचानक बिजली ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हुआ और फिर ब्लास्ट के साथ आग लग गई। आग इतना भीषण है कि धुएं गुब्बारा 5 किलोमीटर दूर से दिख रहा है। सूचना पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है।