मुंबई : यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार की एंट्री ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में हो चुकी है। लेकिन आते ही पहले दिन इनकी क्लास भी लग गई। लाइव फीड में दिखाया गया था कि पुनीत वॉशरूम एरिया में अपने चेहरे पर ज्यादा मात्रा में टूथपेस्ट लगाते हैं। और को-कंटेस्टेंट से झूठ बोलते हैं कि वह ऐसा बिग बॉस की इजाजत से कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, उन्होंने हैंडवॉश की शीशी पर खोलकर अपने सिर पर खाली कर ली थी। फिर क्या था। बिग बॉस ने सभी को लिविंग एरिया में बुलाकर पुनीत को डांट लगाई और चेतावनी दी कि वो न खुद को और न ही घर की चीजों का नुकसान करें। नहीं तो उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा। हालांकि इसका असर उन पर नहीं पड़ा। अंत में उन्हें इस शो से निकाल दिया गया।
बिग बॉस ओटीटी 2 के जारी प्रोमो में पुनीत सुपरस्टार को अपनी हरकतों के कारण आखिरी चेतावनी मिली है। वह वॉशरूम एरिया में फिनायल की बोतल खोलकर खुद के सिर पर उड़ेल लेते हैं। वहीं, पास में थड़ी फलक नाज उनकी ये हरकत देख चौंक जाती हैं। वह जाकर पूजा भट्ट को बताती हैं कि यूट्यूबर ने क्या किया है। ‘दिल है कि मानता नहीं’ एक्ट्रेस भी हैरान रह जाती हैं।
पुनीत को मिली आखिरी चेतावनी
वहीं, आगे फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मलहान कहते हैं, कर्म करने वालो को दंड मिलता है, कर्म करवाने वाले को नहीं। पूजा उधर, पुनीत को समझाने की कोशिश करती हैं कि आप लोगों को जितनी इज्जत देंगे, उतनी आपको मिलेगी।
लेकिन यूट्यूबर कहते हैं कि उन्हें इज्जत की जरूरत नहीं है। मैं तो एक-एक का बैंड बजाने वाला हूं। घरवालों के साथ-साथ बिग बॉस के भी सब्र का बांध टूट जाता है। वह पुनीत से कहते हैं कि वो इसे उनकी आखिरी चेतावनी समझें।