‘लाल आतंक’ पर तगड़ी चोट : 33 लाख के इनामी समेत 20 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस व सीआरपीएफ को मिली बड़ी सफलता मिली है, यहां 33 लाख के ईनामी सहित 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिला और 11 पुरुष नक्सली शामिल हैं। जो कई बड़ी वारदातों में शामिल रहें।
माओवादियों ने डीआरजी जिला बल व सीआरपीएफ की 111वीं, 217वीं, 218वीं, 226वीं व कोबरा की 203 बटालियन के प्रयासों से सुकमा एसपी किरण चव्हाण, सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह, एएसपी अभिषेक वर्मा, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, डीएसपी मनीष रात्रे के सामने सरेंडर किया है।