कसडोल : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की। कुम्हारी और हसुवा से 275 लीटर कच्ची महुआ शराब और 200 किलो महुआ लाहन जप्त किया और उसे नष्ट कर दिया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
वहीं आबकारी विभाग की एक और टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दतरेंगी गांव भाटापारा थाना क्षेत्र के एक मकान और घर पर पुलिस ने दबिश दी। तलाशी लेने पर आरोपी ऊदल यादव, पिता खेलावन यादव (20वर्ष) के पास से 50 पौवा गोवा शराब बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।