ईडी के एक्शन को लेकर भूपेश बघेल का भाजपा पर अटैक, कहा “ये लोग बदनाम करने की कर रहे साजिश

बेमेतरा। ईडी एक्शन पर भूपेश बघेल ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पहले इन लोगों ने सीडी कांड में फंसाया. उस पर कोर्ट का फैसला आ गया. मुझे क्लीन चिट मिल गई. अब ईडी के जरिए ये लोग बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. भूपेश बघेल ने यह बयान बेमेतरा में दिया.
भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा बदनाम करने में माहिर है सीडी कांड में भी नाम आया आखिर क्या हुआ. राज्यसभा में सवाल आया कि केंद्र द्वारा 193 विधायक सांसद के लिए सेंटर एजेंसी का केस दर्ज किया जिसमें केवल 2 लोग ही सही साबित हुए. इस प्रकार से बदनाम करने की साजिश हो रही है.
मीडिया के बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि धान का उत्पादन कम हुआ है. कृषि विभाग धान का उत्पादन कम बता रही है. वही सहकारिता विभाग धान के उत्पादन को ज्यादा बता रही है. मैं कुनकुरी गया था. जहां सोसायटी में धान कम पाया गया. मीडिया में छपा भी फिर धान अर्जेस्ट किया गया. उसके बाद फिर भी 04 सोसायटी में धान कम पाया गया. जिससे यह प्रतीत होता है कि धान खरीदा नहीं गया है, बल्कि भ्रष्टाचार किया गया है.
बेमेतरा पहुंचने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया गया. पुराना बस स्टैंड स्थित बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के निवास पहुंचे जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात की. यहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आतिशबाजी कर अभिनंदन किया गया.