Bharat Mobility Global Expo 2025 में विनफास्ट के VF 6, VF 7 और अन्य मॉडल हुए पेश

Bharat Mobility Global Expo 2025: वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक एसयूवी लाइनअप का अनावरण किया। इस इवेंट में कंपनी ने VF 3, VF e34, VF 6, VF 7, VF 8 और VF 9 मॉडल्स के साथ-साथ अपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की रेंज भी पेश की। इन दोपहिया वाहनों में Evo 200, Klara, Feliz, Vento और Theon स्कूटर्स और DrgnFly इलेक्ट्रिक बाइक शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने VF Wild पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट भी शोकेस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button