बेटी बचाओ न्याय यात्रा : कांग्रेस करेगी लोरमी थाने का घेराव, 7 साल की बच्ची 11 अप्रैल से है लापता

लोरमी :  छत्तीसगढ़ के लोरमी में एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची लापता हो गई है। इस संबंध में रविवार 20 अप्रैल को “बेटी बचाओ न्याय यात्रा” का आगाज किया जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि, यह यात्रा प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के उद्देश्य से निकाली जा रही है। इस न्याययात्रा में दीपक बैज की भागीदारी से अभियान को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।

दरअसल, ग्राम कोसाबाड़ी से 7 वर्षीय मासूम बेटी जो की बेहद ही गरीब परिवार से है वह 11 से 12 तारीख दरम्यान की रात्रि से लापता है। शासन और प्रशासन सुस्त है और कुंभकरण नींद में सो रही है।

अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी
यह न्याय यात्रा शासन को नींद से जगाने के लिए गरीब परिवार और छत्तीसगढ़ की मासूम बेटी को न्याय दिलाने के लिए किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं, आमजन में जन जागरण करने और क्षेत्र में लगातार बेटियों के पर हो रहे अनाचार की घटनाओं पर शासन का ध्यान आकर्षित करने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए यह न्याय यात्रा काफी जरूरतमंद है।

कोसाबाड़ी से लोरमी थाना तक होगी न्याय पदयात्रा
कांग्रेस पार्टी ही अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ते चली आ रही है। आज भी कांग्रेस पार्टी अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए बेटी बचाओ, न्याय पदयात्रा करने जा रही हैं। न्याय पदयात्रा कोसाबाड़ी से लोरमी थाना तक निश्चित है, जिसमें कोसाबड़ी से होकर कोदवा महंत से ड़ोगरिया होते हुए लोरमी थाना तक रखा गया है। यह एक संवेदनशील मुद्दा है, हमारी बेटी का मामला है बेटी को और उसके परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी।

ये रहेंगे मौजूद
न्याय पदयात्रा में कांग्रेस के जनप्रतिनिध, पदाधिकारी, युवक कांग्रेस, एनसयुआई, सेवादल, महिला कांग्रेस कार्यकताओं सहित ग्रामीण मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds