Bastar Pandum Mahotsav: बस्तर पंडुम महोत्सव में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह : मां दंतेश्वरी में की पूजा , देखिए LIVE

रायपुर: Bastar Pandum Mahotsav: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान वे दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी का दर्शन कर पूजा अर्चना किए , मंदिर दर्शन के बाद बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल हुए.
Bastar Pandum Mahotsav: इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा, प्रदेश के दोनों आदिवासी मंत्री बस्तर के केदार कश्यप और सरगुजा के राम विचार नेताम, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और जगदलपुर के विधायक किरण देव सहित स्थानीय भाजपा नेता मौजूद हैं.