पान मसाला खाने के शौकीनों के लिए आई बुरी खबर, बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा था नकली गुटखा

धमतरी : जिले में लगातार अवैध व्यापार, मादक पदार्थ और जन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले उत्पादों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर थाना प्रभारी रुद्री की ओर से खाद्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में अवैध पान मसाला मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में कानूनी कार्रवाई की गई.
इस कार्रवाई के दौरान थाना रुद्री के शकरवारा ग्राम से 49 वर्षीय आरोपी प्रहलाद मूलवानी, सिहावा चौक धमतरी निवासी को गिरफ्तार किया गया. आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपी प्रहलाद मूलवानी के धमतरी के गोदाम और मकान में दबिश दी गई और तलाशी के दौरान आरोपी की ओर से अवैध रूप से आशिकी नामक पान मसाला का निर्माण और भंडारण किया जाना पाया गया.
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पान मसाला निर्माण की मशीन, आशिक पान मसाला का रॉ मैटेरियल, तैयार किया गया पान मसाला पाउच, एक मोबाइल फोन के साथ 13 लाख 41 हजार 555 रुपये के समान भी जप्त किए गए. पकड़े गए आरोपी की ओर से बिना अनुमति के पान मसाला मैन्युफैक्चरिंग कर मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थ का अवैध भंडारण करने पर रुद्री में अपराध क्रमांक 46/2025 धारा 318 बीएनएस के तहत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.