निजीकरण पर बाबा का ट्वीट : टीएस सिंहदेव बोले “जल जंगल और जमीन पर कारपोरेट का कब्ज़ा, आदिवासियों को हो रहा नुकसान”

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे निजीकरण पर पूर्व डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया है। सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट कर टीएस सिंहदेव ने लिखा-जब से छत्तीसगढ़ में एक कॉरपोरेट विशेष का आगमन हुआ है और कांग्रेस ने उसकी जनविरोधी दमनकारी नीतियों का विरोध किया है। हमारे नेताओं के विरुद्ध सरकारी संस्थाओं की कार्रवाई शुरू हो गई है।
टीएस सिंहदेव ने लिखा- चाहे सरगुजा हो, बस्तर हो या रायगढ़ जहां जहां इस कंपनी ने पैर पसारे हैं.जनता और खास कर आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन का नुकसान हुआ है। कोयला हो या सीमेंट सब पर एकाधिकार का प्रयास। हमारा कॉरपोरेट्स से भेद नहीं, मगर एकाधिकार और भ्रष्टाचार से विरोध है। एक बड़ी कंपनी के सामने सरकारी एजेंसियों का इस तरह का सेवाभाव आधर्य की बात है।
प्राकृतिक संपदा पर प्रदेशवासियों का अधिकार
टीएस सिंहदेव ने कहा- प्रदेश की प्राकृतिक संपदा और प्रदेशवासियों के अधिकार हम मिटने नहीं देंगे। वो पूरा ज़ोर लगा कर देख लें, कांग्रेस पूरी शक्ति के साथ इस क्रोनी कैपिटलिज्म और भाजपा की मनमानी के खिलाफ डट कर लड़ेगी।