B.Ed Teachers शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद असमंजस, समायोजन की मांग को लेकर जारी आंदोलन

B.Ed Teachers, रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सहायक शिक्षक पद पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। पांचवें चरण की भर्ती ऑफलाइन मोड में हो रही है, जिसके आदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर बीएडधारी 2,621 सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं, और उनकी जगह डीएड धारियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया है। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसिलिंग का अवसर नहीं मिलेगा, बल्कि विभाग 18 मार्च को पोर्टल पर शाला आवंटन की सूची जारी करेगा। इसके बाद आवंटी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस्तावेजों का सत्यापन होगा।
B.Ed Teachers : बर्खास्त सहायक शिक्षकों में गहरी असमंजस और असुरक्षा
बर्खास्त सहायक शिक्षकों में से एक, अमित शर्मा ने कहा कि वे भारी असमंजस और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 4 मई 2023 को जारी विज्ञापन के तहत उनका चयन हुआ था, लेकिन उच्च न्यायालय की याचिका क्रमांक 3541/2023 एवं अवमानना प्रकरण 970/2024 के आदेश के कारण उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है, बल्कि उनके भविष्य पर भी संकट मंडरा रहा है।
समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन
शिक्षकों के अनुसार, करीब 2,897 सहायक शिक्षकों का भविष्य अधर में लटक गया है। प्रभावित अभ्यर्थियों ने समायोजन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की अंतर्विभागीय समिति को अभ्यावेदन भेजा है। 28 जनवरी और 27 फरवरी को भी सरकार को ज्ञापन सौंपकर जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया गया था। 11 मार्च 2025 को मुख्य सचिव एवं स्कूल शिक्षा विभाग सचिव से बैठक कर अभ्यावेदन पर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
पैदल मार्च और धरने के बावजूद सरकार की चुप्पी
बर्खास्त सहायक शिक्षक पहले ही सरगुजा से रायपुर तक 350 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं, जिसमें 2,000 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने परिवारों के साथ शामिल हुए थे। इसके बाद 19 दिसंबर 2024 से उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था, जिसे आचार संहिता के कारण स्थगित करना पड़ा। हालांकि, 1 मार्च 2025 से उन्होंने पुनः धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक समायोजन की मांग पूरी नहीं होती, वे आंदोलन जारी रखेंगे।
बीएडधारी शिक्षकों की प्रमुख मांगें
- शीघ्र बैठक: अंतर्विभागीय समिति जल्द से जल्द बैठक कर समायोजन से जुड़ी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
- समायोजन प्रक्रिया: लैब असिस्टेंट या सहायक शिक्षक के समकक्ष पद पर समायोजन की प्रक्रिया 30 दिनों के भीतर पूरी की जाए।
बर्खास्त बीएडधारी सहायक शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने व्यापम की परीक्षा पास कर मेरिट सूची में स्थान पाया था, और राज्यपाल द्वारा अनुमोदित छत्तीसगढ़ भर्ती नियम 2019 के तहत उनकी नियुक्ति हुई थी। ऐसे में, सरकार को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।