PM मोदी का धनतेरस तोहफा: 70 पार बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना लॉन्च; एयर एंबुलेंस संजीवनी की शुरुआत

PM Modi Health Insurance Scheme: धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 12,850 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIMS) से किया गया था। इस दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से 18 राज्यों में नई स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया। ये परियोजनाएं (health projects) भारत की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने का लक्ष्य रखती हैं।

बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज का ऐलान:

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (PM-JAY) के दायरे को भी बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए होगी, जो इस योजना के तहत पात्र हैं।” इस कदम का उद्देश्य बुजुर्गों के स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाना और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराना है। मोदी ने कहा कि सरकार की यह योजना हर भारतीय के जीवन को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

देश की पहली एयर एंबुलेंस ‘संजीवनी’ का शुभारंभ:

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में देश की पहली एयर एंबुलेंस सेवा ‘संजीवनी’ का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह एयर एंबुलेंस (air ambulance) दूरदराज के क्षेत्रों में तत्काल चिकित्सा सहायता पहुंचाने में सहायक होगी। उन्होंने आगे कहा, “संजीवनी के माध्यम से देश के सुदूर क्षेत्रों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।” इस कदम से स्वास्थ्य सुविधाओं को हर कोने तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी।

दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों के लिए पीएम ने मांगी माफी:

पीएम मोदी ने दिल्ली और बंगाल के 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, “दिल्ली और बंगाल की सरकारों ने इस योजना में भाग नहीं लिया है। इस कारण मैं यहां के बुजुर्गों की सेवा नहीं कर पा रहा हूँ। मुझे इसका बेहद दुख है।” पीएम ने इस दौरान कहा कि “मेरे दिल में बहुत दर्द होता है कि राजनीतिक स्वार्थों के चलते मैं हर बुजुर्ग तक सेवा नहीं पहुंचा पा रहा हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button