ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़ा मंगल 30 मई को, बन रहा शुभ संयोग

ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले हर मंगलवार (Tuesday) को बड़ा मंगल व बुढ़वा मंगल कहते हैं। मान्यताओं के अनुसार इस दिन बजरंगबली (Lord Hanuman) की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस दिन जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा भाव के साथ पूजा करता है उसके जीवन की हर समस्या व कष्ट दूर होते हैं। ज्येष्ठ मास (Jyeshtha month 2023) का आखिरी बड़ा मंगल 30 मई 2023, मंगलवार के दिन पड़ रहा है और इसी दिन गंगा दशहरा भी मनाया जाएगा।

बुढ़वा मंगल के दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा की जाती है। इस मौके पर जगह-जगह लोगों को भोजन, लंगर और जलपान कराया जाता है। इसे उत्तर भारत में बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन ही हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप लेकर भीम से युद्ध किया था और उन्हें हराकर उनका अहंकार तोड़ा था। तब से ज्‍येष्‍ठ मास के मंगलवार को हनुमान जी के वरिष्ठ रूप की पूजा की जाती है।

बड़े मंगल और गंगा दशहरा का बन रहा संयोग

बड़े मंगल के दिन इस साल गंगा दशहरा का संयोग बन रहा है। दरअसल, गंगा दशहरा ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है और ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन बड़ा मंगल, ऐसे में यह बहुत ही खास संयोग माना जा रहा है। इस दिन दान करना सबसे शुभ माना जाता है।

ज्येष्ठ के मंगलवार की महिमा

ज्येष्ठ मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन बजरंगबली को हलवा पूरी या मीठी चीजों का भोग भी लगाया जाता है। उन्हें इस दिन तुलसी दल की माला अर्पित करना बहुत अच्छा माना जाता है। कहा जाता है ऐसा करने से मंगल संबंधी सभी समस्याएं दूर होती हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है। आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो काम-

बड़े मंगलवार के दिन पर उत्तर दिशा व पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। दिशा में दिशाशूल रहने से इस दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है। लेकिन अगर इस दिन यात्रा करना बहुत आवश्यक है तो यात्रा पर जाने से पहले गुड़ जरूर खाएं।

  1. बुढ़वा मंगल या बड़े मंगल के दिन किसी को रुपया-पैसा उधार देने से बचना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन उधार दिया पैसा बड़ी मुश्किलों के बाद प्राप्त होता है। साथ ही लोगों को आर्थिक दृष्टि से काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है।
  2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बड़े मंगल के दिन नमक, अंडा व मांस-मदिरा के सेवन से बचना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी नाराज होते हैं और जीवन में कई बाधाएं उत्पन्न होती हैं।
  3. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बड़े मंगल के दिन क्रोध करने या किसी व्यक्ति को अपशब्द नहीं कहना चाहिए, साथ ही इस दिन शुक्र और शनि ग्रह से संबंधित रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button