भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बीजेपी नेता की गुंडागर्दी सामने आई है। दरअसल, भाजपा पार्षद का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह नगर निगम के एएचओ को जमकर गालियां देते हुए सुनाई दे रहे है। हालांकि ‘खबरीराम’ इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
भोपाल के वार्ड क्रमांड 48 से बीजेपी पार्षद अरविंद वर्मा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह नगर निगम जोन 06 के AHO वासुदेव को जमकर गालियां देते सुनाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि पार्षद को रास्ते में कीचड़ पड़ा मिला था। आधी रात में कीचड़ साफ करने के लिए उन्होंने AHO पर दबाव बनाया।
एएचओ ने जब कहा कि सुबह सफाई हो जाएगी। तो पार्षद जी भड़ उठे और जमकर गालियां देने लगे। आपको बता दें कि अरविंद वर्मा पहले भी कई बार विवादों में घिरे है। फिलहाल यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नेताजी की गुंडागर्दी और अभद्र भाषा सुनकर लोग इसकी निंदा भी कर रहे है।