राज्य महिला आयोग की सदस्य से ठगी की कोशिश, कहा- ‘योगी जी बड़ी जिम्मेदारी देना चाहते हैं, पर्सनल डिटेल भेजिए’”
लखनऊ. अज्ञात नंबरों से जिलाधिकारी उन्नाव और मुख्य सचिव (यूपी) बनकर राज्य महिला आयोग की सदस्य से उनकी व्यक्तिगत जानकारी
लखनऊ. अज्ञात नंबरों से जिलाधिकारी उन्नाव और मुख्य सचिव (यूपी) बनकर राज्य महिला आयोग की सदस्य से उनकी व्यक्तिगत जानकारी मांगने का मामला सामने आया है. जिसमें पहली बार कॉल करने वाले ने बताया कि मैं जिलाधिकारी उन्नाव बोल रहा हूं, आप अपनी पूरी डिटेल व्हाट्सएप करिए.
वहीं दूसरी बार फोन आया तो बताया कि मैं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बोल रहा हूं. तीसरी बार कॉल करने वाले ने खुद को मुख्य सचिव का पीए बताया. बताया जा रहा है कि राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या से फोन कर उनसे अपनी सारी जानकारी के साथ अपनी जाति भी बताने को कहा गया. मुख्य सचिव का पिए बनकर कॉल करने वाले ने कहा कि आप अपनी पूरी डिटेल भेजिए योगी जी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी देना चाहते हैं.
प्रियंका मौर्या ने इस मामले में कृष्ण नगर थाने में तीन अज्ञात नंबरों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है. साथ ही उन्होंने विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी मेरी छवि खराब करना चाहते हैं. कृष्णा नगर पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर, मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मौर्य से 9 सितंबर और 30 सितंबर को कॉल कर पर्सनल डिटेल मांगी गई थी.