सीजी बोर्ड रिजल्ट में चला आत्मानंद स्कूल का जादू, टाप टेन में 10वीं, 12वीं के 15 बच्‍चे हुए शामिल

रायपुर : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए। बोर्ड परीक्षा में सरकार के स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूल  के बच्‍चों ने भी परचम लहराया। 12वीं के टापरों में पांच छात्र और 10वीं के दस बच्‍चों ने जगह बनाई है। इसमें जांंजगीर के सक्‍ती में आत्‍मानंद स्‍कूल अंग्रेजी मीडियम स्‍कूल के 12वीं के छात्र संस्‍कार देवांगन ने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्‍थान हासिल किया है।

गरियाबंद आत्‍मानंद स्‍कूल की रीतू बंजारे ने छठवां स्‍थान प्राप्‍त किया है। रीतू ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किया है। रायपुर के आदित्‍य सोनी ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां स्‍थान हासिल किया है। वहीं रायपुर के अभनपुर के कृष्ण सिखेरिया 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्‍थान हासिल किया है। जशपुर के देवकुमार देवांगन 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां स्‍थान हासिल किया है।

स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूल के 10वीं के टापर

10वीं के आत्‍मानंद स्‍कूल के दस बच्‍चों ने जो टापरों की लिस्‍ट में जगह बनाई है, उनमें जशपुर के रायपुर यादव ने 98.83 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। जशपुर के ही सिकंदर यादव दूसरे स्‍थान पर रहे। उन्‍होंने 98.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। जशपुर के सूजर पैंकरा 98.17 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जशपुर के आदित्‍य राज गुप्‍ता को 97.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। टापरों की लिस्‍ट में जशपुर के आदित्‍य और सरगुजा की वंशिका गुप्‍ता ने छठवां स्‍थान प्राप्‍त किया है। इसके अलावा रायगढु की खुशी पटेल, जशपुर के अर्जुन सिन्‍हा, रायपुर के ऋषभ देवांगन ने टापरों की सूची में जगह गनाई है।

जानिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की खूबियां

प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की शुरुआत की है।सरकार की इस नई कदम से अब बिना मोटी फीस चुकाए हर वर्ग के बच्‍चे अंग्रेजी में शिक्षा प्राप्‍त कर रहे हैं। सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि अंग्रेजी की पढ़ाई केवल रायपुर जैसे महानगर में न हो बल्कि ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में भी हो। गांव का बच्चा अंग्रेजी शिक्षा से वंचित न रहे, इसलिए इन स्‍कूलों का विस्‍तार गांव तक हो। इन स्‍कूलों में सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी की भी व्‍यवस्‍था की गई है। यही नहीं, आत्मानंद स्कूल में सुंदर खेल परिसर भी है, आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रैक्टिकल लैब हैं।

सीटों की संख्या के हिसाब आ गए ज्‍यादा आवेदन

पूरे छत्‍तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान बना चुके ये आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल अब रंग ला रही है। आलम यह है कि इस वर्ष 2023 में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू होते ही अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सीटों की संख्या के हिसाब से तीन से चार गुना ज्यादा फार्म आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button