Astro Tips: शाम के वक्त भूलकर भी नहीं करें इन चीजों का दान, नष्ट हो जाएगी घर की सुख-शांति
धर्म ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्र में दान का बड़ा महत्व बताया है। दान से जहां पुण्य मिलता है, वहीं ग्रहों के दोष भी दूर होते हैं और जीवन की परेशानियां कम होती हैं। लेकिन उचित समय पर उचित सामग्री का दान नहीं किया जाए, तो लाभ के बजाए घाटा भी होने की संभावना रहती है। इसलिए दान हमेशा समय देखकर करना चाहिए क्योंकि गलत समय पर किया गया दान कई तरह से नुकसानदेह हो सकता है। खास तौर पर शामक वक्त कुछ घरेलू चीजों का दान बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
दूध
सूर्यास्त के बाद कभी भी दूध का दान नहीं करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दूध चंद्रमा का प्रतीक होता है और मां लक्ष्मी से जुड़ा है। शाम के समय चंद्र बली होता है और माता लक्ष्मी भी रात्रि के वक्त अधिक सक्रिय रहती हैं। ऐसे में शाम के वक्त दूध का दान करने से आपके घर की धन-संपत्ति और सुख-शांति में कमी आने लगती है।
दही
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्यास्त के बाद भूलकर भी किसी को दही नहीं देना चाहिए। आमतौर पर आस-पड़ोस के लोग दही जमाने के लिए रात के वक्त दही मांगने आते हैं। लेकिन किसी भी शाम के वक्त दही नहीं देना चाहिए। दही भी चंद्रमा से जुड़ा होता है। माना जाता है कि शाम के वक्त दही देने से घर की सुख, सुविधाएं और वैभव में कमी आती है।
लहसुन-प्याज
शाम के समय किसी को भी लहसुन या प्याज नहीं देना चाहिए। लहसुन और प्याज का संबंध केतु ग्रह से होता है। शाम के समय इन चीजों को देने से ये कमजोर होते हैं और अपना अशुभ फल देने लगते हैं। इसके दान से घर में लड़ाई-झगड़ा, चोट, अनिद्रा आदि की समस्याएं बढ़ सकती हैं।
रुपया-पैसा
मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी शाम के समय ही घर में प्रवेश करती हैं। ऐसे में रुपया-पैसा या धन देने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इस समय आप धन किसी को भी देते हैं तो इसका मतलब है कि आप लक्ष्मी जी को विदा कर रहे हैं। ऐसा करने से घर में आर्थिक समस्याएं आती हैं।