Astro tips: जीवन में आनेवाली है कोई मुसीबत? इन संकेतों का रखें ध्यान

माना जाता है कि जब व्यक्ति का बुरा समय आता है, तो उससे पहले ही कई तरह के संकेत मिलने लगते हैं। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर के साथ ही शकुन-अपशकुन पर भी विस्तार से चर्चा की गई है। इसमें प्रकृति या जीव-जंतुओं के व्यवहार के आधार पर शुभ या अशुभ फल का विचार किया जाता है। इसके अलावा इससे जुड़ी कुए परंपरा या लोक-प्रचलित मान्यताएं भी हैं, जो इस तरह के संकेत को लेकर आगाह करती हैं। अगर कभी ऐसे संकेत मिले तो घबड़ाने की जरुरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने में भी कोई बुराई नहीं है। आइए आज आपको बतायें कि ज्योतिष के अनुसार वह कौन से संकेत हैं जो अशुभ परिणामों का संकेत देते हैं।

कुत्ते-बिल्ली का रोना

माना जाता है कि घर के आसपास बिल्ली का रोना अच्छा नहीं होता। खास तौर पर अगर रात के समय अगर बिल्ली रो रही हो तो इसे अपशकुन माना जाता है। इसी तरह कुत्ते का रोना भी अच्छा नहीं माना है। इसे परिवार में किसी की मौत कर संकेत माना जाता है।

तुलसी का पौधा सूखना

घर में लगी तुलसी संपन्नता की प्रतीक मानी जाती हैं। माना जाता है कि जिस घर में घर दिन तुलसी की पूजा होती है, वहां लक्ष्मी-नारायण का वास होता है। अगर तुलसी का पौधा हरा-भरा है, तो इसका मतलब घर में देवता का वास है और सुख-शांति बनी रहेगी। लेकिन अगर अचानक हरी-भरी तुलसी सूख जाए तो इसे भविष्य की आनेवाली मुसीबत का संकेत माना जाता है।

घर में चमगादड़ दिखना

आम तौर पर चमगादड़ आबादी और रोशनी से दूर रहते हैं। लेकिन अगर आपके घर में चमगादड़ पहुंच जाए, तो इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। इसे आनेवाली मुसीबत से जोड़ा जाता है और आपको सावधान रहना चाहिए।

कांच टूटना

अगर घर में बार-बार कांच के सामान टूट रहे हैं तो इसे भी बुरा संकेत माना जाता है। कांच टूटने को हमेशा से अपशकुन माना जाता रहा है और ये धन-हानि का संकेत देता है।

सोना खोना

सोने के गहने या सोने का सामान, माता लक्ष्मी से जुड़ा है। ऐसे में सोने के समान को खोने को घर की संपन्नता के जाने का संकेत माना जाता है। ये परिवार में किसी मुसीबत के आने या आर्थिक नुकसान की शुरुआत का संकेत माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button