विधानसभा चुनाव : आगामी 4 नवम्बर को भाजपा के दिग्गजों की होगी सभाए, पीएम मोदी-अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जनता को करेंगे संबोधित
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चार नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे और अलग-अलग स्थानों पर सभाएं करेंगे। इसके पहले दो नवंबर को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांकेर में सभा होगी, वहीं इसी दिन बस्तर में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस््वा शर्मा , की भी सभाएं होंगी। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की तीन को बस्तर में सभाएं होंगी।
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 20 में सीटों पर सात नवंबर को मतदान होना है। इसके पहले इन सीटों वाली विधानसभाओं में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं होंगी। पहली बार योगी आदित्यनाथ का चुनाव की सभा लेने के लिए आना हो रहा है। उनकी 4 नवंबर को बस्तर संभाग में सभाएं होंगी। इसके अगले दिन पांच नवंबर को चुनाव प्रचार थमने से पहले राजनांदगांव और पंडरिया में सभाएं होंगी
शाह की तीन सभाएं और रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी चार नवंबर को आ रहे हैं। उनके आने से पहले दुर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हो जाएगी। मोदी का जाना होगा और श्री शाह का आना होगा। रायपुर आने के बाद पहली सभा लेने के लिए हेलीकॉप्टर से सारंगढ़ जाएंगे। इसके बाद बलौदाबाजार में आकर सभा करेंगे। यहां से रोड शो करते हुए पलारी, खरोरा होते हुए आरंग पहुंचेंगे। यहां पर भी शाम को सभा होगी। इसके बाद रायपुर आकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रूकेंगे और प्रदेश के नेताओं से चुनाव को लेकर बैठक करेंगे।