गुवाहाटी : असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन पकड़ी है। एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। खबर के अनुसार, असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने मिजोरम के तलांगसम और चमफाई इलाकों में कार्रवाई करते हुए 168 ग्राम हेरोइन पकड़ी, जिसकी बाजार में कीमत करीब 1.17 करोड़ रुपये है।
पालघर में फार्महाउस में बनाई जा रहीं थी नशीली दवाएं
महाराष्ट्र पुलिस ने पालघर जिले में एक फार्महाउस पर छापा मारकर नशीली दवाएं बनाने के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद मीरा-भयंदर-विरार-वसई पुलिस ने रविवार को पालघर जिले के कवालपाड़ा इलाके में एक फार्महाउस पर छापा मारा। यह आदिवासी इलाका है। छापे में पता चला कि फार्महाउस में नशीली दवाएं बनाई जा रहीं थी। पुलिस ने फार्महाउस से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की हैं।